रेप-हत्या मामले में भगौडे आरोपी को 10 साल बाद पुलिस ने किया गिरफतार
 
BY utrun / April 12, 2024
(चंडीगढ/यूटर्न 12 अप्रैल): अपहरण, रेप, हत्या और पोक्सो एक्ट में 10 साल से फरार चले रहे आरोपी को चंडीगढ़ पीओ सेल ने यूपी के जिला फैजाबाद से गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान अनिरुद्ध के रूप में हुई है। चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौन ने कहा कि आरोपी को पकडऩे के लिए डीएसपी दिलशेर सिंह की अगुवाई में इंस्पेक्टर हरिओम पीओ सेल के इंचार्ज की सुपरविजन में टीम बनाई गई थी।  शिकायत में 11 साल की बच्ची के पिता ने बताया गया था कि उनकी 11 साल की बड़ी बेटी घर से खेलने के लिए गई थी, जो वापस नहीं लौटी। जिसके बाद पुलिस ने चार आरोपी सुनीता उर्फ बिली, राज कुमार उर्फ राजू, भगत सिंह मंगा और अनिरुद्ध कुमार उर्फ मोनू उर्फ जिगरा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। आरोपी सुनीता उर्फ बिली, राज कुमार उर्फ राजू, भगत सिंह उर्फ मंगा को अपहरण, यौन उत्पीडऩ, मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या करने पर 28 फरवरी 2015 को अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफतार कर कोर्ट में पेश कर दिया, लेकिन आरोपी अनिरुद्ध कुमार उर्फ मोनू उर्फ जिगरा फरार हो गया। जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को 05 जून 2015 भगोड़ा घोषित कर दिया। आरोपी के खिलाफ चंडीगढ़, मोहाली, डेराबस्सी में भी मामलें दर्ज है। आरोपी ने एटीएम सिक्योरिटी गार्ड की हत्या की थी।

s